Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u998576209/domains/samarindia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u998576209/domains/samarindia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
iQOO Z10x 5G जल्द होगा भारत में लांच, जानिए कैसे हो सकते...

iQOO Z10x 5G जल्द होगा भारत में लांच, जानिए कैसे हो सकते है फीचर्स

iQOO Z10x 5G : हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि iQOO भारत में नया स्मार्टफोन iQOO Z10x 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस डिवाइस को लो-मिड रेंज सेगमेंट में उतारा जा सकता है। अब खबर है कि अपकमिंग हैंडसेट को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।

iQOO Z10x 5G जल्द हो सकता है लांच

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार iQOO Z10x 5G इस समय BIS (Bureau of Indian Standards) पर मौजूद है। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर I2404 है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, जहां इसका मुकाबला Xiaomi, OPPO और Realme जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स से होगा।

 

iQOO Z10x 5G मिलने वाले स्पेसिफिकेशन

सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है और न ही सटीक लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में मोबाइल फोन की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।

 

जानिए संभावित फीचर्स

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आइक्यू जेड10एक्स में 12GB रैम और मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस हैंडसेट में Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलने की संभावना है।

 

अगर हम इस स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू इस वक्त जेड10एक्स के अलावा निओ 10आर को भी पेश करने वाला है। इस हैंडसेट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसकी माइक्रो-साइट शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है।

 

iQOO Z10x 5G Visit Official Website

 

 

 

OnePlus Nord 4 5G पर मिल रहा गज़ब का ऑफर, जानिए क्या

 

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu