Asus ROG Phone 9 FE जल्द हो सकता है मार्किट में लांच, सामने आई फोटो

Asus ROG Phone 9 FE : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्मार्टफोन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है जी हाँ आपको बताते चले कि Asus ROG Phone 9 FE की लेटेस्ट अपडेट में फोन की इमेज भी लीक हो गई है। दावा किया जा रहा है कि ये फोन की ऑफिशियल फोटो है। फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस LTPO डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह फोन 165Hz रिफ्रेश रेट से लैस हो सकता है।

Asus ROG Phone 9 FE फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता

आपको बताते चले कि फोन की ऑफिशियल दिखने वाली इमेजिस लीक हो गई हैं। फोटो देखकर पता चलता (via) है कि फोन ROG Phone 9 Pro जैसे डिजाइन में आ सकता है। फोन में कम से कम एक कलर वेरिएंट तो Phantom Black के रूप में आ ही सकता है। फोन में AirTrigger कंट्रोल भी देखने को मिलेंगे जो इन-गेम एक्शंस में मदद करते हैं। Asus ROG Phone 9 FE मोटाई में 8.9mm का हो सकता है। वहीं, फोन का वजन 225 ग्राम बताया जा रहा है।

जानिए Asus ROG Phone 9 FE के स्पेसिफिकेशंस

Asus ROG Phone 9 FE के स्पेसिफिकेशंस भी अफवाहों में हैं। फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस LTPO डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह फोन 165Hz रिफ्रेश रेट से लैस हो सकता है। पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स की हो सकती है। इसमें Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है। डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 3 SoC आ सकता है। यह आउट ऑफ द वॉक्स Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा।

 

 

इतना ही नहीं स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। कैमरा के लिए रियर में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर इसमें देखने को मिल सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है।

 

Asus ROG Phone 9 FE Visit Official Website

 

 

OnePlus ये गज़ब का स्मार्टफोन दे रहा 330MP कैमरा के साथ कमाल के फीचर्स

Leave a Comment