हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आपको बताते चले कि यह वीडियो देश की पहली सोलर कार EVA का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह कार न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि इसका डिजाइन और फीचर्स भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। EVA नाम की इस कार को सोलर पावर से चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे यह पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।
Features Solar Power car
EVA कार भले ही साइज में छोटी है लेकिन इसमें फीचर्स भर-भरकर दिए गए हैं। यह कार पूरी तरह से सोलर पावर पर आधारित है जो इसे चलाने के लिए इको-फ्रेंडली और किफायती बनाता है। इसका हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे शहरों में भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में आसानी से चलाने मदद करेगा। इसके इंटीरियर में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उपयोग किया गया है जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले और स्मार्ट कंट्रोल आदि फीचर्स होगे।
Solar Power car price
ईवीए की अनुमानित कीमत 3,20,000 रूपये रखी गई है इससे माना जा सकता है की यह एक बजट फ्रेंडली कार है। इस कीमत पर सोलर पावर जैसी तकनीक से लैस कार मिलना अपने आप में एक बड़ी बात मनाई जा सकती है। यह कार उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है जो पेट्रोल और डीजल के हाई रेट से परेशान हो चुके है। क्योंकि EVA कार सोलर पॉवर पर चलने वाली कार है।
EVA Solar Power car viral video
इन दिनों EVA सोलर पॉवर कार वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस कार को खूब पसंद कर रहे है। अगर आपने अभी तक कार का वीडियो नही देखा तो ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते है।
EVA Solar Power car Visit Official website
Bajaj Chetak EV 3501 मचा रहा मार्किट में दमदार फीचर्स से धमाल, जानिए कीमत