Maruti की गज़ब की हाइब्रिड कार दे रही कमाल के फीचर्स, जानिए माइलेज

Maruti CAR : हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक अपने पोर्टफोलियो में हाइब्रिड मॉडल्स को शामिल करने की तैयारी कर रही है। जिसके बीच कपंनी की हाइब्रिड मॉडल को NCR की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. दिल्ली पर मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड और फ्रोंक्स हाइब्रिड अपनी दूम मचाए हुए है। जिसका लुक इताना शानदार है कि लोग इसे देखते ही रह जा रहे है।

 

जानिए Maruti Fronx Hybrid के फीचर्स के बारे में

अगर हम इस Fronx Hybrid के फीचर्स की बात करें तो इसमें कपंनी हाइब्रिड सेटअप को नए Z12E इंजन के साथ जोड़ सकती है. ये इंजन पहले से नई स्विफ्ट में दिया गया है। इस कार में आपको रेंज एक्सटेंडर सिस्टम देखने को मिलेगा, जिसमें पेट्रोल पावरट्रेन का यूज बैटरी पैक को रिचार्ज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कार के व्हील्स को बिजली पेट्रोल इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक मोटर से मिलेगी।

 

जानिए कैसा है Maruti Fronx Hybrid का दमदार इंजन और माइलेज

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो मारुति की अपकमिंग कार में आपको Z12E पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 81.58 PS और 111.7 Nm जनरेट करता है। वहीं नई स्विफ्ट में मैनुअल वेरिएंट में फ्यूल एफिशियंसी 24.8 km/l और AMT के साथ 25.75 km/l है.

 

अन्य फीचर्स

संभावना जताई जा रही है कि Fronx Hybrid की ईधन क्षमता 30 km/l से ज्यादा हो सकती है. मार्केट में अवेलेबल फ्रोंक्स में 1.2-लीटर के सीरीज इंजन लगा है।जो 89.73 PS और 113 Nm जेनरेट करता है।

 

 

Maruti Fronx Hybrid Visit Official Website

 

 

Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन ने मचाया मार्किट में लांच होते ही धमाल

Leave a Comment