Realme P3 Series जल्द हो सकती है भारत में लांच, Flipkart पर माइक्रोसाइट हुई लाइव

Realme P3 Series launch : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है वहीँ दूसरी ओर रियलमी पी3 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस सीरीज के फोन काफी समय से लीक्स का हिस्सा बने हुए थे। अब कंपनी ने फाइनली इस सीरीज के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। इस सीरीज में P3 Pro स्मार्टफोन शामिल होगा।

Realme P3 सीरीज डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव

इतना ही नहीं डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इस सीरीज की सेल भारत में Flipkart के जरिए उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।Flipkart पर P3 Series को डेडिकेटड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है।

Realme P3 ये सीरीज जल्द ही भारत में होगी लांच

इस माइक्रोसाइट के जरिए कंफर्म हो गया है कि यह सीरीज जल्द ही भारत में आने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यह साफ हो चुका है कि पी3 सीरीज में P3 Pro स्मार्टफोन शामिल होगा।

 

Realme का यह फोन एक तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए कंफर्म हो गया है कि Realme का यह फोन एक तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन होगा, जिसे BGMI Esports पार्टनरशिप के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA SERIES (BGIS) 2025 और BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA PRO SERIES (BMPS) 2025 के लिए ऑफिशियल स्मार्टफोन होगा।

 

 

 

Realme Visit Office Website

 

 

OnePlus Nord 4 5G पर मिल रहा गज़ब का ऑफर, जानिए क्या

Leave a Comment