Toyota Rumion : अगर आप भी कम कीमत में कार खरीदने की सोच रहे है तो आपको बताते चले कि स्कॉर्पियो जैसी धांसू कार का अपना ही अलग रुतबा होता है। मार्केट में SUV की डिमांड ने सभी कंपनियों को एक ही जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है। पुराने मॉडल को अपडेट करके एक जैसे बना दिए गए हैं।
Toyota Rumion एक 8 सीटर कार
वहीँ दूसरी और आपको बताते चले कि Toyota कंपनी के SUV Cars को भारत में काफी पसंद की जाती है। हाल ही में Toyota ने भारत में अपनी नई कार Rumion को लॉन्च किया है। Rumion एक 8 सीटर कार है, जिसे भारत में मात्र 8 लाख रुपए के कीमत में लॉन्च की गई है। Toyota की तरफ से इस कार में हमें काफी दमदार फीचर्स और काफी अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलती है।
Toyota Rumion का माइलेज
अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो Toyota Rumion ना केवल देखने में अच्छी है बल्कि इस कार में हमें काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस कार में आपको 27KMPL की माइलेज मिलती है, जो आपके पेट्रोल के खर्चे को कम करती है।
फीचर्स
अगर हम फीचर्स की बात करें तो टोयोटा रूमियन में हमें कई तरह के दमदार फीचर्स देखने को मिलते है। यदि Toyota Rumion कार के कुछ फीचर्स की बात करें तो यह कार एक 8 सीटर कार है। इस कार में हमें काफी अधिक स्पेस और अच्छा लेगरूम भी देखने को मिलती है। Toyota Rumion पर मनोरंजन के लिए काफी अच्छे क्वालिटी का Sound System भी दिया गया है।
इंजन
Toyota Rumion के इंजन की बात करें तो इस कार के इंजन में हमें दो विकल्प देखने को मिलते है। इस कार के पहले विकल्प में आपको 1.5 लीटर की पेट्रोल इंजन देखने को मिलती है। वहीं दूसरे विकल्प में आपको इस कार में 1.4 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलती है।
Toyota Rumion Visit Official Website
Maruti Ertiga दमदार माइलेज और गज़ब के फीचर्स से मचा रही मार्किट में धमाल