TVS Radeon दे रही कम कीमत में धांसू माइलेज और गज़ब के फीचर्स

अगर आप भी कम बजट में एक बाइक की तलाश कर रहे है तो आज के इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आये है TVS कंपनी यह बाइक इन दिनों भारतीय बाजार में डंका बजा रही है। Radeon की प्राइस कंपनी ने किफायती रखी है। सबसे बड़ी बात यह है की Radeon काफी अच्छा माइलेज देती है। कंपनी छोटी EMI पर भी Radeon खरीदना का मौका दे रही है।

 

जानिए कैसे है TVS Radeon के Features

आपको बताते चले कि TVS Radeon की प्राइस कंपनी ने किफायती रखी है लेकिन फीचर्स में कमी नही है। इसमें यूजर्स को एक से बढकर एक एडवांस फीचर्स मिलेगे। Radeon में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करे तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी इंडिकेटर, डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल, एलइडी हैडलाइट, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक और मजबूत ट्यूबलेस टायर होगे। Radeon में लंबी आरामदायक सीट दी गई है।

 

जानिए TVS Radeon के Engine के बारे में

इतना ही नहीं Radeon में कंपनी 109.7cc का इंजन ऑफर करती है। जो 8.19 ps का पॉवर और 8.7 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। माइलेज देने के मामले में Radeon का कोई तोड़ नही है। यह बाइक आपको 75 kmpl का तगड़ा माइलेज देगी। शोर्ट में कहा जाए तो Radeon में फीचर्स से लेकर इंजन और माइलेज तक सबकुछ हाई लेवल का मिलेगा।

 

कीमत Radeon

TVS Radeon की प्राइस आपको खुश कर देगी। भारतीय बाजार में TVS Radeon की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 59,880 रूपये है। सस्ते में अच्छे फीचर वाला मोटरसाइकल चाहिए तो Radeon आपके लिए बेस्ट होगा। इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी टीवीएस शोरूम पर विजिट करें।

 

 

TVS Radeon Visit Official Website

 

 

Yamaha RX100 दमदार लुक और धांसू माइलेज से जल्द मचाएगी मार्किट में धमाल

 

Leave a Comment