TVS का ये गज़ब इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रहा 140 KM रेंज के साथ दमदार फीचर्स

हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर व बाइक लांच करते रहते है तो वहीँ दूसरी TVS कंपनी ने अपने लाइनअप में शामिल X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। हाई-टेक फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस X इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2023 में लॉन्च किया जा गया था।

 

जानिए TVS X e-Scooter की कीमत के बारे में

TVS X कंपनी का Premium Electric Scooter है। घरेलू बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इस स्कूटर का मुकाबला Athar Apex से है। इस फैलगशिप स्कूटर की पहली यूनिट बैंगलोर में डिलीवर की गई है।

 

फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.25-इंच TFT कंसोल, क्रूज कंट्रोल, NavPro नेविगेशन और जियोफेंसिंग समेत कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें 175mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वहीं, इसके सीट की ऊंचाई 770mm है।

जानिए TVS X e-Scooter बैटरी और रेंज के बारे में

अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो TVS X e-Scooter में 4.44kWh का पावरफुल बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी के साथ सिंगल मोटर सेटअप मिलता है, जो 9.38bhp का पावर और 40 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 140 किलोमीटर तक चल सकती है।

 

X में Xtealth, Xtride और Xonic जैसे तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे है, वहीं स्कूटर मात्र 2.6 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। 3KW फिक्स्ड चार्जर की मदद से महज एक घंटे में 0% से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

 

TVS X e-Scooter Visit Official Website

 

 

Bajaj Pulsar 125 धांसू लुक और दमदार माइलेज के साथ मचा रही मार्किट में धमाल

Leave a Comment