Vivo X Fold3 Pro के इस स्मार्टफोन में मिल रहे गज़ब के फीचर्स, जानिए धांसू कैमरा के बारे में

Vivo X Fold3 Pro  : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्मार्टफोन चर्चा में बना हुआ जिसमे आपको बताते चले कि आजकल लोगो को प्रीमियम फोल्डेबल फोन बेहद पसंद आ रहे है तो वहीँ इन दिनों वीवो का vivo X Fold3 Pro फोन धूम मचा रहा है। यह फोन अभी तक का सबसे सक्सेसफुल फोल्डेबल फोन रहा है। इन दिनों फ्लिपकार्ट पर vivo X Fold3 Pro फोन पर 10,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

जानिए इस vivo X Fold3 Pro EMI ऑफर प्राइस के बारे में

वहीँ दूसरी ओर vivo X Fold3 Pro फोन 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की फ्लिपकार्ट पर रियल प्राइस 1,69,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते यह फोन मात्र 1,59,999 रूपये में सेल हो रहा है। यानी की आपको सीधे 10,000 रूपये का डिस्काउंट मिल जायेगा। अगर आप बैंक ऑफर का बेनेफिट्स लेते है और EMI ट्रांजैक्शन करते है तो 12,000 रूपये की और छुट मिल जाएगी। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 5% का छुट इस पर भी मिल जाता है। लेकिन आप सिर्फ 6,667 रूपये की मंथली EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते है।

 

जानिए कैसे है vivo X Fold3 Pro के फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो X Fold3 Pro फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अन्य दो कैमरा 50 एमपी + 64 एमपी के होगे। वीडियो कॉल और सेल्फी खीचने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Processor

vivo X Fold3 Pro फोन 8 Gen 3 Mobile Platform Processor पर चलने वाला होगा। इसमें कंपनी 5700 mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। अगर आप इस फोन को ऑफर के साथ खरीदने का मुड बना चुके है तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करे और तगड़ी डील पक्की करे।

 

Vivo X Fold3 Pro Visit Official Website

 

 

OnePlus ये गज़ब का स्मार्टफोन दे रहा 330MP कैमरा के साथ कमाल के फीचर्स

Leave a Comment