आपको बताते चले कि Xiaomi 15 को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था। फोन को पांच मूल कलर ऑप्शन और एक Limited Diamond Edition में पेश किया गया था, लेकिन लॉन्च के समय स्मार्टफोन को मार्केटिंग पोस्टर्स में एक एक्स्ट्रा रेड कलर में भी देखा गया था। ऐसे प्रतीत होता है कि चाइनीज न्यू ईयर के मौके पर 15 का यह Rogue Red कलर ऑप्शन खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Xiaomi 15 को Rogue Red कलर ऑप्शन में पेश किया
वहीँ दूसरी ओर 15 को Rogue Red कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने इसे चाइनीज न्यू के मौके पर उपलब्ध कराया है। नए कलर ऑप्शन का प्राइस मूल वेरिएंट की कीमतों के समान ही होगा। बता दें कि Xiaomi 15 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये) है। इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 56,000 रुपये) और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये) है। एक 16GB + 1TB टॉप-एंड कॉन्फिगरेशन ही है.
POCO X7 Pro दे रहा दमदार कैमरा के साथ गज़ब के फीचर्स, जानिए ऑफर के बारे में
इतना ही नहीं Xiaomi जल्द भारत में भी अपने फ्लैगशिप Xiaomi 15 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक घोषणा से पहले Xiaomi 15 मॉडल को BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था, जिससे पता चला था कि यह स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक दे सकता है।
जानिए कैसे है Xiaomi 15 के Specifications
Xiaomi 15 में 6.36 इंच का 8T LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1,200×2,670 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल है। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट करता है।
Xiaomi 15 Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 इंटरफेस पर चलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Xiaomi 15 में f/1.62 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 सेंसर, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।