Honda Activa में मिल रहे गज़ब के फीचर्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honda Activa 110 : हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि होंडा ने अपनी मोस्ट सेलिंग एक्टिवा 110 स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च किया है। अब यह स्कूटर पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड और पावरफुल हो गया है। इसमें OBD-2B कंप्लायंट इंजन मिलता है।

 

जानिए कैसे है Honda Activa 110 के नए फीचर्स

नया एक्टिवा अब नई टेक्नोलॉजी और अपडेटेड फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 80,950 रुपये एक्स शोरूम है। इसमें 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स को स्पोर्ट करता है।

 

Honda Activa 110 डिजिटल कंसोल सेटअप

इतना ही नहीं इसमें डिजिटल कंसोल सेटअप को आप होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी मदद से आप कॉल/SMS अलर्ट, नेविगेशन और अन्य उपयोगी जानकारी डिस्प्ले पर एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, स्कूटर में अब USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है, जिससे आप अपने फोन को चलते हुए भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

 

डिजाइन

अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो 2025 Honda Activa का डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अब इसके DLX वेरिएंट में अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं। यह स्कूटर STD, DLX और H-Smart जैसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसे आप 6 कलर ऑप्शन (पर्ल प्रीशियस व्हाइट, डीसेंट ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, रिबल रेड मेटैलिक और पर्ल सिरन ब्लू) में खरीद सकते हैं।

 

इंजन

वहीँ दूसरी ओर नए Honda Activa 110 में अब OBD-2B कंप्लायंट 109.51cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7.8bhp की पावर और 9.05Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम भी मिलता है।

 

माइलेज

अगर हम इसके माइलेज के बारे में बात करें तो होंडा एक्टिवा 110 करीब 55KMPL का माइलेज देने में सक्षम है। नया एक्टिवा का मुकाबला TVS Jupiter और Hero Pleasure Plus जैसे स्कूटरों को टक्कर देगा। Honda Activa घरेलू बाजार की सबसे पॉपुलर स्कूटर है। शहर से लेकर दूर-दराज के गांव में भी यह स्कूटर डिमांड में है।

 

 

Honda Activa Visit Official Website

 

 

New Yamaha RX100 जल्द मचाएगी मार्किट में धमाल, जानिए इंजन और माइलेज

Leave a Comment