जैसा की आप सभी जानते है कि अगर बाइक की बात करें तो सबसे पहले Royal Enfield का ही नाम आता है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि कंपनी ने हाल ही में Royal Enfield Scram 440 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया। नई Scram 440 पहले से मौजूद Scram 411 की जगह लेगी। आइए RE की इस नवीनतम पेशकश को 5 प्वाइंट्स में समझते हैं।
जानिए Royal Enfield Scram 440 कीमत बारे में
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो Royal Enfield Scram 440 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.08 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट को ग्राहक 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकेंगे। Scram 440 अलग-अलग राइडर प्रेफेरेंस के साथ कुल दो वेरिएंट ऑप्शन- ट्रेल और फोर्स में उपलब्ध है।
जानिए Royal Enfield Scram 440 स्पेसिफिकेशन के बारे में
वहीँ दूसरी ओर स्क्रैम 440 के दोनों वेरिएंट एलईडी हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं। ट्रेल वेरिएंट में ट्यूब वाले टायरों के साथ पारंपरिक 19/17-इंच के स्पोक व्हील मिलते हैं। वहीं, फोर्स वेरिएंट को बेहतर बनाते हुए ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं।
सस्पेंशन
Royal Enfield Scram 440 में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए, दोनों तरफ स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस से सपोर्टेड सिंगल डिस्क ब्रेक हैं, जो राइडिंग के दौरान काफी सुरक्षित महसूस कराते हैं।
इंजन
वहीँ दूसरी ओर स्क्रैम 440 को पावर देने के लिए 443cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह पावरट्रेन 6,250rpm पर 25.4bhp की शक्ति और 4,000rpm पर 34Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Royal Enfield Scram 440 Visit Offical Website
TVS iQube Vs Honda Activa e : जानिए दोनों में कौन सी है बेहतर