चलिए आज हम आपको दो SUV के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको हम बताते चले कि ये दोनों SUV पेट्रोल और CNG इंजन के साथ आती हैं और शानदार माइलेज ऑफर करती है। वहीँ दूसरी ओर ज्यादातर लोगों को इन दोनों कारों को लेकर बहुत ज़्यादा कन्फ्यूजन रहता है। तो आज के इस आर्टिकल में Tata Punch और Hyundai Exter की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल्स लेकर आए हैं।
जानिए दोनों की कीमत के बारे में
भारतीय बाजार में Tata Punch की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है। पंच CNG की शुरूआती कीमत 7.23 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वहीं, एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
CNG वेरिएंट 26 km/kg का माइलेज देने में सक्षम
वहीँ दूसरी ओर टाटा पंच में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल और CNG इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसका पेट्रोल वेरिएंट करीब 18KMPL और CNG वेरिएंट 26 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, Hyundai Exter में 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल फ्यूल के साथ यह SUV करीब 19KMPL और CNG के साथ 27 Km/kg का माइलेज देने में सक्षम है। दोनों SUV में CNG इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर किए जाते हैं।
फीचर्स और सेफ्टी
हुंडई एक्सटर में सनरूफ, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डीआरएल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, बडा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हालाँकि टाटा पंच में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलाइट, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और कूल्ड ग्लवबॉक्स के साथ 6 एयरबैग, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा पंच को ग्लोबल NCAP में फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा पंच सीएनजी में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, Hyundai Exter में भी अब ड्युल सिलेंडर CNG मिलते हैं, जिसके चलते अच्छा बूट स्पेस मिल जाता है। टाटा पंच 4 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Hyundai Exter Visit Official Website
Maruti की ये Brezza दे रही दमदार माइलेज के साथ गज़ब के फीचर्स