जैसा की आप सभी को मालूम है कि मोबाइल कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ Infinix ने पिछले साल अक्टूबर में Smart 9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, अब, ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी Smart-सीरीज के अगले मॉडल Smart 9 HD को आने वाले दिनों में लॉन्च कर सकती है। एक टिप्सटर ने इसके लॉन्च टाइमलाइन के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को भी लीक किया है।
आपको बताते चले कि शेयर किए गए फोटो लाइव प्रतीत होते हैं, जिसमें अपकमिंग Smart 9 HD पीछे से लगभग Smart 9 के समान ही दिखाई देता है। इसमें DTS Audio सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स मिलने की उम्मीद है टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने 91मोबाइल्स के साथ मिलकर Infinix smart 9 HD के लाइव इमेज शेयर किए हैं, जिसमें अपकमिंग स्मार्टफोन का बैक डिजाइन दिखाई देता है।
इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि Infinix इस स्मार्टफोन को भारत में 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। जल्द इसके आधिकारिक टीजर जारी होने की भी उम्मीद जताई गई है। लाइव तस्वीर में स्मार्टफोन कोरल गोल्ड और मिंट ग्रीन शेड्स में दिखाई देता है। बताया गया है कि इनके अलावा फोन मेटालिक ब्लैक और नियो टाइटेनियम कलर ऑप्शन में भी आएगा।
इसमें रियर में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है जिसमें दो बड़े कैमरा रिंग के राइट साइड में एक पिल-शेप कटआउट होगा, जिसमें LED फ्लैश यूनिट होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Infinix Smart 9 HD संभवतः “सेगमेंट में सबसे टिकाऊ फोन” होगा। कहा गया है कि फोन में कलर-मैच्ड फ्रेम के साथ मल्टीलेयर ग्लास बैक डिजाइन मिलेगा
Infinix Smart 9 HD Visit Official Website
Oneplus के इस गज़ब के स्मार्टफोन ने जीता दमदार कैमरा से लोगो का दिल, जानिए कीमत