Oppo का ये गज़ब स्मार्टफोन दे रहा दमदार वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, वायरल हुआ वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि Oppo Find N5 को लेकर हलचल तेज हो गई है। हाल ही में कंपनी के एक सीनियर ऑफिशियल ने पानी से बचाव के लिए इसमें मिलने वाले बिल्ड को टीज करने के लिए एक वीडियो शेयर किया था। इसमें डाइवर अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइस के कैमरा से पानी के अंदर रिकॉर्डिंग कर रही थी।

 

इतना ही नहीं अब, इसके एक और फीचर को टीज किया गया है। लेटेस्ट वीडियो Oppo Find N5 (ऊर्फ कथित OnePlus Open 2 ) में मिलने वाली वायरलेस चार्जिंग क्षमता को दिखाता है। इतना ही नहीं, बताया गया है कि BYD, NIO जैसे ब्रांड्स की कारों में Oppo की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट मौजूद होगा, जिसके जरिए यह डिवाइस अपनी फुल वायरलेस क्षमता में चार्ज हो सकेगा।

हालाँकि Oppo की Find सीरीज के प्रोडक्‍ट मैनेजर झोउ यिबाओ (Zhou Yibao) ने अपने एक पोस्ट में फोल्डेबल फोन में मिलने वाली वायरलेस चार्जिंग क्षमता को टीज किया है। उन्होंने एक कार क अंदर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें फोन कार के चार्जिंग पैड पर चार्ज हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में आगे यह भी बताया कि BYD, NIO और अन्य पॉपुलर EV ब्रांडों के इन-कार वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी Oppo की फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेंगे।

 

कंपनी का दावा है कि वह चार्जिंग कॉइल के डेंसिटी को कम करके फास्ट वायरलेस चार्जिंग प्रदान करने में कामयाब रही है, जिससे सामान्य से पतले फोल्डेबल डिजाइन के बावजूद यह फीचर शामिल किया जा सकता है। हाल ही में एक अन्य वीडियो में यिबाओ ने फोन की अंडर वाटर कैपेबिलिटी को टीज किया था। यह फोन IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग के साथ आएगा।

 

Oppo Find N5 का हिंज 3D टाइटेनियम अलॉय से बनाया गया है। इससे फोन का वजन कम रखने में मदद मिलती है साथ ही यह ज्‍यादा टिकाऊ भी बनता है। ऐसा भी बताया गया है कि अपने लॉन्च के समय Oppo Find N5 अबतक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। इसकी मोटाई 9.2mm होगी.

 

 

Oppo Find N5 Visit Official Website

 

 

Realme GT 7 स्मार्टफोन हो सकता है 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच

Leave a Comment