हाल ही में सोशल मीडिया पर Nothing Phone (3) को कंपनी ने टीज कर दिया है। तो वहीँ दूसरी ओर फोन की लॉन्च डेट का खुलासा अभी यहां नहीं हुआ है। लेकिन टीजर संकेत देता है कि इसका एक खास एडिशन यहां लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 SoC से लैस हो सकता है। फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में अफवाह है कि यह 2025 के मध्य तक लॉन्च हो सकता है।
आपको बताते चले कि Nothing Phone (3) को लेकर कंपनी ने नया टीजर जारी किया है जो इस अपकमिंग फोन के एक स्पेशल एडिशन की ओर इशारा करता है। कंपनी ने Gen 1 Pokemon Arcanine इमेज शेयर की है। जो इशारा करती है कि कंपनी Arcanine स्पेशल एडिशन को लॉन्च (via) कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो इस फोन में Pokemon कलर देखने को मिल सकते हैं।
Nothing Phone (3) का कोडनेम Arcanine हो सकता है। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी Phone (3) को 2025 की पहली छमाही में ही लॉन्च कर सकती है। फोन में यूजर इंटरफेस में खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 SoC के साथ आ सकता है और इसमें eSIM का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन की कीमत भारत में 30 हजार रुपये के भीतर हो सकती है।
Nothing Phone (3) के बार में अफवाह है कि यह कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। नथिंग फोन 3 के डिस्प्ले में होल पंच कटआउट दिया जा सकता है। फोन की स्क्रीन के बेजल्स काफी पतले होंगे। यह Phone (2) का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले जुलाई में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया था। Nothing Phone 2 में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है।
— Nothing (@nothing) January 21, 2025
Nothing Phone (3) Visit Official Website