जैसा की आप सभी को मालूम है कि Mahindra XUV 3XO Launch हो गया है, 26 May 2024 इसका डिलीवरी भी स्टार्ट हो जायेगा। Mahindra XUV 3XO Price शुरू होता है, Rs. 7.49 lakh और इसका टॉप वैरिएंट की कीमत Rs. 13.99 lakh है. यह एक नए ज़माने का कॉम्पैक्ट SUV होने वाला है, और इसमें 5 top features मिलते है. जो की XUV 3XO को एक टॉप वैरिएंट कॉम्पैक्ट SUV बनाता है.
Mahindra XUV 3XO में एडवांस्ड और लेटेस्ट फीचर्स
इतना ही नहीं Mahindra XUV 3XO में Level 2 ADAS मिलने वाला है. जिसमे ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, पार्किंग असिस्टेंट, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक सिग्न रिकग्निशन, और हाई बीम असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते है. ऐसे ही कई सारे और एडवांस्ड और लेटेस्ट फीचर्स मिलते है, यहाँ पर XUV 3XO top 5 features के बारे में जानकारी यहाँ पर है.
जानिए Mahindra XUV 3XO की कीमत
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो XUV 3XO Base Model का price Rs. 7.49 lakh है और इसके टॉप वैरिएंट का प्राइस Rs. 13.99 lakh. इसके बारे में जानकारी महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव ने लांच के समय इसके बारे में जानकारी दिया।
अब बात करते है इसके कुछ फीचर्स की तो Mahindra XUV 3XO में मिलाने वाला है level 2 ADAS जो की एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट है. ये अभी इंडिया के कुछ टॉप SUV में ही मिलता है, जैसे की SUV700, Tata Safari इत्यादि में, लेकिन इस बार महिंद्रा ने अपने कॉम्पैक्ट SUV में भी इस एडवांस्ड फीचर को ऐड कर दिया है. यह ड्राइविंग को आसान और बेहतर बनाता है और कई बार तो एक्सीडेंट होने से भी बचा सकता है.
Mahindra XUV 3XO Visit Official Website
Bajaj Chetak EV 3501 मचा रहा मार्किट में दमदार फीचर्स से धमाल, जानिए कीमत