हर कंपनी अपने आपको बाजार में आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक मॉडल पेश करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि Vivo V50 और Vivo Y19e स्मार्टफोन्स को हाल ही में लोकप्रिय सर्टिफिकेशन BIS पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से लग रहा है कि स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo V50 and Vivo Y19e BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया
आपको बताते चले कि Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में Vivo के दो नए स्मार्टफोन्स को V2427 और V2431 मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि V2427 को मॉडल नंबर के साथ पहले भी NBTC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि फोन को V50 नाम से लाया जाएगा।
IMEI डेटाबेस ने यह रिवील कर दिया है कि V2431 मॉडल नंबर वाले हैंडसेट को Y19e नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। BIS सर्टिफिकेशन को देखकर लग रहा है कि फोन्स को भारत में जल्द पेश करा जाएगा। सर्टिफिकेशन में फोन्स के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।
ये हो सकते है Vivo V50 के खास फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo V50 को NCC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। NCC डेटाबेस की मानें तो फोन को Deep Blue, Grey और Shimmery White shades में लाया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5,870mAh की बैटरी दी जाएगी।
90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट
इस स्मार्टफोन को 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। सर्टिफिकेशन फोटो से कन्फर्म हो गया है कि फोन फ्लैट डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। इसमें OLED डिस्प्ले दिया जाएगा।
Infinix ये गज़ब कैमरा और धांसू फीचर्स वाला SmartPhone भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च!